

भारतीय टीम के के फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल के माता-पिता दोनों कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने खबर साझा की कि उनके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विस्तार से परिवार की स्थिति बयां की है। युजवेंद्र चहल इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह सफेद बॉल के दोनों संस्करणों में टीम में हैं।

घनश्री ने लिखा, “मेरे सास-ससुर कोविड-19 के तीव्र लक्षणों से संक्रमित हो गए हैं और दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मेरे ससुर जहां अस्पताल में भर्ती हैं, तो वहीं सास का घर पर ही इलाज किया जा रहा है।” धनश्री ने लिखा मैं अस्पताल में थी और मैं इस खराब हालात की गवाह बनी। मैं हर तरह से सावधानी बरत रही हूं। सभी लोग कृपया अपने-अपने घरों पर रहें और अपने परिवार का ध्यान रखें। एक दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में धनश्री ने कहा कि जब वह आईपीएल का हिस्सा थीं, तो उनकी मां और भाई भी संक्रमित हो गए थे।