यूरोपा लीग : आर्सेनल ने पोलटावा क्लब को 3-0 से हराया
कीव| आर्सेनल फुटबाल क्लब ने यूरोपा लीग के ग्रुप-ई में खेले गए मैच में वोर्सक्ला पोलटावा क्लब को 3-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात खेले गए मैच में जीत हासिल कर आर्सेनल ग्रुप-ई में शीर्ष पर पहुंच गया है।
आर्सेनल ने इस मैच के पहले हाफ में ही तीनों गोल दाग दिए थे। एमिली स्मिथ रोवे ने 10वें मिनट में गोल कर आर्सेनल का खाता खोला। इसके बाद, 27वें मिनट में एरॉन रामसे ने पेनाल्टी पर गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
अमेरिका एचआईवी/एड्स सहायता कार्यक्रम का विस्तार करेगा : पेंस
आर्सेनल के 19 वर्षीय खिलाड़ी जोए विलोक ने 41वें मिनट में गोल करते हुए टीम को पोलटावा के खिलाफ 3-0 की मजबूत बढ़त दे दी। यह विलोक की ओर से क्लब के लिए किया गया पहला गोल था।
सिडनी अभ्यास मैच : हैरी, हार्डी की शतकीय साझेदारी से मजबूत आस्ट्रेलिया एकादश
दूसरे हाफ में आर्सेनल ने अपने मजबूत डिफेंस से पोलटावा को गोल करने का मौका नहीं दिया और अंत में इस मैच में 3-0 से जीत हासिल की।