अमेरिका एचआईवी/एड्स सहायता कार्यक्रम का विस्तार करेगा : पेंस

वाशिंगटन। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही 15 साल पहले शुरू हुए एचआईवी/एड्स सहायता कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए एक बिल पर हस्ताक्षर करेंगे।

पेंस

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेंस ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में आगामी विश्व एड्स दिवस को चिह्न्ति करने के लिए आयोजित समारोह में गुरुवार को यह घोषणा की।

सीनेट ने बुधवार को प्रेसीडेंट्स इमरजेंसी प्लान फॉर एड्स रिलीफ (पीईपीएफएआर) के लिए राष्ट्रपति की आपातकालीन योजना को पांच साल तक बढ़ाने वाले एक बिल को मंजूरी दी और इसे ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए व्हाइट हाउस भेजा।

मध्यप्रदेश चुनाव का ये आंकड़ा बताता है कि इसबार महिलाओं ने तय किया है सूबे का मुखिया

सदन ने इस महीने के शुरू में इसी तरह का एक बिल पारित किया था।

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने पीईपीएफएआर को कानून बनाने के लिए 2003 में इस पर हस्ताक्षर किए थे।

LIVE TV