यूपी समेत 8 राज्यों में अभी ठंड से राहत नहीं, मौसम विभाग ने कही यह बात
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार कम दिखाई पड़ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 26 जनवरी के बाद शीतलहर चलने का अनुमान है। वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने मीडिया को जानकारी दी कि बारिश के आसार तो नहीं हैं लेकिन सर्द हवाओं का दौर अभी चलेगा।
बताया गया कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के बाद 2 फरवरी तक बारिश की कोई संभावना फिलहाल नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ आगे पूर्व की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान में अगले 5 दिन तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।