
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन के दायरे को बढ़ा दिया है। प्रदेश में अब चार दिन वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। आदेश के मुताबित प्रदेश में अब शुक्रवार रात 8 बजे मंगलवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। योगी सरकार ने ये फैसला प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया है।

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई करते हुए दो दिनों के लॉकडाउन को नाकाफी बताते हुए कहा था कि सरकार ने अपने विवेक के अनुसार संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दो दिन का लॉकडाउन लगाया है साथ ही अन्य पाबंदियां भी लागू की हैं पर संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए यह निरर्थक ही लग रहा है। ये उपाय नाकाफी प्रतीत होते हैं। लॉकडाउन को मंगलवार सुबह तक बढ़ाने के पीछे हाईकोर्ट की इस टिप्पणी को भी एक वजह माना जा रहा है।