यूपी में लगा वीकेंड लॉकडाउन, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। आदेश के मुताबिक प्रदेश में अब हर शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। यूपी सरकार के अनुसार, अब पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। वहीं, जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। वीकेंड लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी, वहीं, सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की छूट दी जाएगी। इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी छूट दी जाएगी।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। भारत के मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है।

गौरतलब है कि सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख पांच सर्वाधिक प्रभावित शहरों प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में  26 अप्रैल तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। जिसपर योगी सरकार ने साफ इनकार कर दिया था।

LIVE TV