यूपी में नहीं थम रहा उतराती हुई लाशों का सिलसिला, गंगा में फिर मिली चार लाशें

उत्तर प्रदेश में तैरती लाशों का सिलसिला अभी थमा नहीं है। यहां के वाराणसी में गंगा नदी के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह 4 लाशें उतराती हुए दिखीं। इन लाशों के मिलने से स्थानीय लोगों के साथ नाविक भी परेशान हैं। इस बीच बिहार बॉर्डर पर बक्सर पुलिस ने गंगा नदी में महाजाल लगाया है, ताकि यूपी से आने वाली लाशें यूपी में ही रूक जाएं।

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के पक्के घाटों के उसपार गुरुवार को दो लाशें तैरती हुईं मिली। इसके अलावा गंगा किनारे बालू पर दो शव बहकर आ गए। वहीं इससे स्थानीय नाविक परेशान है। उनका कहना है कि पहले इतने शव गंगा में प्रवाह नहीं किए जाते थे। नाविकों का दावा है कि गंगा उसपार से कोरोना संक्रमित शवों को जल प्रवाहित किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले यूपी के गाजीपुर और बिहार के बक्सर में गंगा में तैरती हुई दर्जनों लाशें मिली थी। इन लाशों के मिलने से हड़कंप मच गया था। इस बीच गाजीपुर में गंगा में उतराए शवों पर प्रशासन सख्त हुआ है। गाजीपुर डीएम ने कहा कि अब नदियों में शवों के जल विसर्जन पर कड़ी कार्रवाई होगी। बकायदा श्मशान घाटों पर पुलिस टीम ने मुनादी की।

LIVE TV