यूपी में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या अब 27,509, जारी हुआ यह निर्देश

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद प्रदेश में कोरोना वायरस की स्तिथि पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया कि यहां कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या अब 27,509 हैं। इसी के साथ ही 60,47,808 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगा चुकी है।

जबकि 11,25,255 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है। ऐसे में प्रदेश में कुल 5 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई। इसी के साथ ही प्रदेश में अब 8,469 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं, इन स्थानों पर 3,28,000 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन क्षेत्रों में 15,777 पॉजिटिव मामले हैं।

बता दें कि सूबे में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। जो 5 नई तक लागू रहेगी। इस दैरान जिले में एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे और न ही 5 से ज्यादा लोग पंचायत चुनाव के प्रचार में शामिल हो सकेंगे।

LIVE TV