यूपी में कोरोना में तोड़ सारे रिकोर्ड, 24 घंटे में 34 लोगो की मौत

लखनऊ। यूपी में कोरोना का भयानक रुप सामने आने लगा है सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मामलो में कमी नहीं आते दिख रही है। लगातार आंकड़ो में उछाल देखने को मिल रहा है। प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में सक्रिय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हजार पार कर गई है। बुधवार को प्रदेश में 2308 कोरोना के नए मामले पाए गए हैं। हालांकि, 33500 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 34 मौत होने के बाद कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 1263 पहुंच गया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 45,650 सैपल्स की जांच की गई। अभी तक प्रदेश में 16 लाख सैपल्स की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेसन की जांच के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है और जो भी लोग होम आइसोलेसन में हैं चिकित्सकीय सहायता के लिए 1800-180-5146 पर कॉल कर सकते हैं।


राज्य में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,782 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 2861 एक्टिव केस लखनऊ में हैं और दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 1232 एक्टिव केस हैं।
उनमें आगरा में 21, मेरठ में 37, नोएडा में 52, लखनऊ में 212, कानपुर में 230, गाजियाबाद में 79, सहारनपुर में 29, फिरोजाबाद में पांच, मुरादाबाद में 90, वाराणसी में 95, रामपुर में दो, जौनपुर में 37, बस्ती में 18, बाराबंकी में पांच, अलीगढ़ में 36, हापुड़ में नौ, बुलंदशहर में 16, सिद्धार्थनगर में 37, अयोध्या में 18, गाजीपुर में 28, अमेठी में 11, आजमगढ़ में 13, बिजनौर में 14, प्रयागराज में 54, बहराइच में सात, संतकबीरनगर में 21, प्रतापगढ़ में 18, मथुरा में 16, सुल्तानपुर में एक, गोरखपुर में 67 संक्रमित मिले हैं।

LIVE TV