यूपी : बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘ताड़ी पीने नहीं होगा कोरोना’

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर बेतुका बयान उन्होंने कहा ताड़ी पीने से कोरोना नहीं होगा। गंगाजल का अपमान करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी को बून्द होती हैं। दरअसल बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष भीम राजभर ने खुल्ले मंच से कोरोना से बचाव पर समाज को गुमराह किया।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बलिया आगमन पर रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में आए भीम राजभर ने कहा कि उनके राजभर समाज का मानना ही कि गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी है. ताड़ी में इम्युनिटी पॉवर है, उसे पीने से कोरोना नहीं होगा.बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि लोग खूब ताड़ी पीते है इसलिए उन्हें कोरोना नहीं होता है. राजभर समाज के लोग अपने बच्चों को ताड़ी पिलाकर ही परवरिश करते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में हम लोगों को वोट देने का अधिकार दिया है. इसी के कारण हम अपनी पहचान बना पा रहे हैं. बहन मायावती ने हमारे समाज को सबसे ज्यादा सम्मान दिया. सुखदेव राजभर को विधानसभा की सर्वोच्च कुर्सी पर बिठाया.आप सभी वर्ष 2022 में पुन: बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाएं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निनाशा साधा

इस दौरान बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निनाशा साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज के लोगों को बरगला अपना हित साध रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. समाज के लोगों को सम्मान बसपा में ही मिला है।

LIVE TV