यूपी: बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में सो रहे पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या
यूपी में आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार जैसी वारदात आम हो गई है। यहां आए दिन हत्याएं हो रही हैं। प्रदेश में रहने वाले लोगों की हत्या की जा रही है। इससे यह संदेश जा रहा है कि वारदात करने वालों को पुलिस का जरा सा भी भय नहीं रह गया है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां बीते रात को बदमाशों ने पति-पत्नी की बेहरमी से गला रेत कर हत्या कर दी है। बता दे पूरा मामला तरयासुजान थाना क्षेत्र में परसौनी का है।
आपको बता दे सोमवार की रात में पति पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। हत्या से गांव में हड़कम का माहौल बन गया है। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप एक गांव के ही एक व्यक्ति पर लगाया है। बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश में हत्या की गई है। हांलाकि मामले की पूरी पुष्टी नहीं हो पाई है की आखिर किस वजह से पति-पत्नी की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानियों लोंगो से पूछताछ कर रही है। वही गांव में पति-पत्नी की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।