यूपी पुलिस के हाथ लगे नकली रेमेडिसविर इजेक्शन का कारोबार करने वाले आरोपी, NSA के तहत मामला दर्ज

देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। जो कि राज्य सरकारों के लिए किसी चिंता के विषय से कम नहीं। इसी का फायदा इन दिनों कुछ लोग उठाने में लगे हुए हैं। कुछ लोग मजबूरी का सौदा कर भारी मुनाफा कमाने में लगे हैं। जिसके खिलाफ यूपी पुलिस बेहद सतर्क है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना संबंधी दवाएं नहीं मिल पा रही है जिसके चलते इन दवाओं की कालाबाजारी जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले एक और मामला सामने आया है जहां कुछ लोग नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन बेच रहे थे। हालांकि पुलिस के होते हुए ऐसा हो नहीं सका। अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। इसे लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है। इस अपराध के लिए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी ताकि आगे किसी को ऐसा करने की हिम्मत ना हो सके।

LIVE TV