यूपी के विपक्षी कद्दावर नेता धड़ाम, ई है यूपी की जनता तू देख ‘बबुआ’

यूपीलखनऊ। बीजेपी के शुरुआती रुझानों के जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो पीएम मोदी की मेहनत का कारंवा बयां कर रहे हैं। जिस तरहे वादों और छींटा-कसी का दौर चल रहा था, उससे लग रहा था कि सभी अपनी-अपनी राह में आगे चल रहे हैं। लेकिन जनता ही लोकतंत्र का मसीहा है और उसने यह साबित कर दिया है कि भाजपा और मोदी का साथ ही हमेशा से लोगों को पसंद आ रहा है।

केन्‍द्र के बाद अब भाजपा पूरी तरह राज्‍य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। ऐसा हुआ तो भाजपा विकास की बात करने में पूरी तरह सक्षम होगी। मोदी की मेहनत का नतीजा अब वो है कि सभी यूपी के कद्दावर नेता अपने जमीनी इलाकों से भी हारते नजर आ रहे हैं।

जहां पर कभी राजा भईया, शिवपाल आदि बड़े नेताओं का बोलबाला हुआ करता था, आज वो बुरी तरह हार का मुंह देखने को मजबूर हैं।

खैर इन सबसे परे हटकर जनता की बात करें तो यह फैसला जनता का है और जनता जिसको मौका दे रही है उसने कई बड़े और कड़े फैसले किए हैं। ऐसे में अगर भाजपा सरकार बनती है तो जनता का भला होना तय है।

LIVE TV