यूपी के सीतापुर में धूमधाम से मनायी गयी सरदार पटेल जयंती, पुलिस के जवानों और छात्रों ने लिया हिस्सा

REPORT-समी अहमद/सीतापुर

यूपी के सीतापुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ को डीएम और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रन फॉर यूनिटी में पुलिस के जवानों सहित स्कूल की छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

सरदार पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी दौड़ शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी इस दौड़ में हजारों की संख्या में पुलिस के जवान और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

सरदार पटेल जयंती

रन फॉर यूनिटी दौड़ की शुरुआत मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से की गई। सरदार पटेल की जयंती के मौके पर दौड़ को एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

राजनीति से इतर कैसे थे पटेल और नेहरू के आपसी रिश्ते, आइए जानते हैं

रन फॉर यूनिटी दौड मैं जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। वही इस मौके पर डीएम अखिलेश तिवारी ने बताया रन फॉर यूनिटी का आयोजन सरदार पटेल जी की जयंती पर किया गया है.

इसको राष्ट्रीय एकता पर्व के रूप में मनाया जाता है। इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे व पुलिस विभाग के अधिकारी व कैडेट शामिल हुए। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से रन फार यूनिटी दौड़ का शुभारंभ किया गया।

LIVE TV