
REPORT – कपिल सिंह / बुलंदशहर
यूपी के बुलन्दशहर में मुस्लिम समाज के सैकड़ों शिया और सुन्नी लोगों ने कर्बला व कब्रिस्तान पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कर्बला कब्रिस्तान की सुरक्षा करने और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है देखिये बुलन्दशहर से ये रिपोर्ट.
आपकी टीवी स्क्रीन पर ये जो तस्वीर है. ये बुलन्दशहर नगर के काल आम चौराहे पर स्थित शिया और सुन्नी समाज के कब्रिस्तानो व कर्बला में बनी कब्रे,जिन के पास आप तस्वीरों में देख सकते है की बुलन्दशहर मे दबंगों के हौसले इतने बुलंद है.
यहाँ दबंग भू माफ़ियाओं ने बड़े बड़े मकान बना लिए है और बना रहे हैं. इसी मामले की शिकायत को लेकर आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से मुस्लिम समाज के शिया व सुन्नी अपने अपने पेश ईमामो के लेकर सैक्ड़ो लोग कर्बला और क़ब्रिस्तान की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे.
जहाँ जिलाधिकारी ने जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. तो वहीं मुस्लिम समाज के लोगों का ये आरोप है की इस क़ब्रिस्तान में हमारे बुज़ुर्गो की कब्रे है जिन्हें तोड़कर दबंग मकान और टॉयलेट बना रहे हैं. इस मामले की कैई बार शिकायत वो स्थानीय पुलिस से कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
बागपत में नई उड़ान नई पहचान उधम समागम का आयोजन
जिस के कारण जिलाधिकारी से मिले हैं और मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि अवैध निर्माण को रुकवाकर दबंग आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कारवाही की जाने की मॉंग की है नहीं तो सड़को पर प्रदर्शन करने की भी जिला प्रशासन को चेतावनी दी है.