यूपी के पीलीभीत में मदरसे का वीडियो वायरल, राष्ट्रगान से जुड़ा है मामला

REPORT:- Ritik Dwivedi/Pilibhit

यूपी के पीलीभीत में एक मदरसे का विडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग जैसे ही राष्ट्र्गान पढना शुरू करते है, तभी उन्हे रोक दिया जाता है और फिर सारे जहॉं से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा गाया जाता है. जानकारी जुटाने पर पता चला है कि यह वीडियो मदरसा दारूल हनफिया तहसील पूरनपुर का है और 26 जनवरी की यह घटना घटी है.

वीडियो वायरल

दरअसल वीडियो में दिख रहे लोग हाजी लाडले व अजमेर सिंह छीना व अन्य लोग है गणतंत्र दिवस के मौके पर हाजी लाडले व अजमेर सिंह छीना को मुख्य अतिथि बनाकर मदरसे में बुलाया गया था जब अजमेर सिंह छीना जैसे ही राष्ट्र्गान पढना शुरू करते है.

तो बराबर में खडे हाजी लाडले उन्हे रोक देते है और फिर सारे जहा से अच्छा गया जाता है हमने जब हाजी लाडले से पूछा तो उनका कहना है कि मदरसे में पहले ही राष्ट्र्गान पढा जा चुका था भूलवष दूबारा से अजमेर सिंह छीना राष्ट्र्गान पढने लगे तो उन्हे रोककर बताया गया कि  यह पढा जा चुका है.

एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रयागराज में बीते 18 दिनों से महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी

स्थानिये मुस्लिम लोगो का कहना है कि राष्ट्र्गान रोका नही जाना चाहिए था जो गलत हुआ और अब इसे मुददा नही बनाना चाहिए। वही हिन्दू युवा वाहिनी  के नेता का कहना है कि वह पूरे मामले की षिकायत सीएम से करेगें हालाकि वह खुद राष्ट्र्ीगान को राष्ट्र्ीय गीत बता रहे है जिससे उनका ज्ञान भी समझा जा सकता है,,

 

LIVE TV