22 साल के इस लड़के ने पीएम मोदी के ऐप में बताई खामियां

युवा डेवलपरनई दिल्ली। पीएम मोदी सरकार एक ओर जहां डिजिटल इंडिया के सपने देख रही है वहीं, दूसरी ओर 22 साल के युवा डेवलपर ने नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ऐप में कई सुरक्षा खामियां होने का दावा किया है। यही नहीं, इस युवक ने कहा है कि वह इस ऐप को हैक कर सकता है। युवक ने दावा किया है इस सुरक्षा खामी की वजह से 7 लाख यूजर्स की जानकारी सार्वजनिक होने का खतरा था।

खबरों के मुताबिक, मुंबई के 22 साल के युवा डेवलपर जावेद खत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैंने नरेंद्र मोदी के ऐप में सुरक्षा संबंधी समस्याएं पाई हैं। इस मामले की रिपोर्ट करना चाहूंगा।’

जावेद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐप की सुरक्षा ऐसी नहीं है कि 5 से 10 करोड़ यूजर्स के डाटा की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि इसे ऐप को हैक करने की उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी। वे सिर्फ ऐप को मैनेज करने वाले लोगों को एप्लिकेशन की कमी के बारे में बताना चाह रहे थे।

उन्होंने कहा कि ऐप अधिकांश रूप से सुरक्षित था, लेकिन इसमें कई छोटी-छोटी कमियां थी। ऐसे ही लूपहोल्स के कारण वह इस ऐप को हैक कर पाए। उन्होंने इस ऐप के लिए जिम्मेदार लोगों से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

मेल आईडी और मंत्रियों के नंबर भी हो सकते हैं लीक

जावेद ने दाया कि इस ऐप पर काम नहीं किया गया तो करीब 70 लाख यूजर्स की निजता दांव पर लग सकती है। वह चाहते तो यूजर्स के निजी डाटा तक पहुंच सकते थे। इसमें ईमेल आईडी और केंद्रीय मंत्रियों के मोबाइल नंबर भी शामिल हैं।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी का इस मामले में कहना है कि इस ऐप में किसी भी तरह का निजी या संवेदनशील डाटा नहीं है। पार्टी ने इस मामले में ध्यान दिलाने के लिए जावेद को धन्यवाद भी दिया।

LIVE TV