युवक लगा रहे उफनती नदी में मौत की छलांग, हो सकती है कभी भी अनहोनी !

रिपोर्ट – उमा

मऊ : जिले की ऐतिहासिक तमसा नदी इन दिनों भारी बरसात के बाद उफनाई हुई है | इस उफनती नदी में कुछ युवक मौत की छलांग लगा रहे हैं | जिससे हर पल किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है |

वहीं प्रशासन भी युवकों की इस करतूत पर ध्यान नहीं दे रहा है | जिससे प्रशासन की भी लापरवाही साफ नजर आ रही है |

नगर कोतवाली क्षेत्र के तमसा नदी स्थित ढेकुलियाघाट पुल पर मौत की छलांग कुछ युवक लगा रहे हैं | इस नजारे को देखने के लिए रोजाना जनपद निवासियों और राहगीरों की भीड़ पुल पर इकट्ठा होती है |

युवक एक के बाद एक करके उफनती तमसा नदी में छलांग लगाते हैं | इसे देखने के बाद सभी का दिल दहल जाता है | 40 फीट की ऊँचाई से युवक नदी में छलांग लगाते हैं |

 

दुकानदार की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, मजदूर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा !

 

उफनती तमसा नदी में कब कोई अनहोनी हो जाए इसका खतरा हर वक्त बना रहता है | नगर क्षेत्र के मोहल्लों से आए युवक छलांग लगा कर मौत का स्नान करते हैं |

इनके परिजन भी अपने बच्चों के प्रति लापरवाह हैं | प्रशासन की लापरवाही से कभी भी कोई अनहोनी घटित हो सकती है इसलिए प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता है कि यहां पर नहाने के लिए आ रहे युवकों पर सख्ती बरतें |

साथ ही परिजनों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि वो अपने बच्चों पर ध्यान रखें | अगर ऐसा नहीं होता है तो बरसात में किसी भी घर का चिराग बुझ सकता है |

 

LIVE TV