यात्रीगण कृपया ध्यान दें…, आपके लिए आई 81 स्पेशल ट्रेनें, कंफर्म सीट मिलने की पूरी उम्मीद जानें कैसे
त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। देश के अलग-अलग कोने में रहने वाले लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए उत्तर रेलवे नियमित स्पेशल ट्रेनों के अलावा 81 त्योहार स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन कर रहा है। बता दें कि भारतीय रेलवे 81 स्पेशल ट्रेन चला रहा है। ये ट्रेनें कुल 577 फेरे लगाएंगी।
बताते चलें कि कोरोना नियमों और यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही 46 ट्रेनों में 126 अतिरिक्त डिब्बे लगाए हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सके और वह अपना त्योहार मना सके। उत्तर रेलवे का कहना है कि वह देश के अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे देशवासियों को सुरक्षित तथा सुविधाजनक रेल यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रेलवे ने कहा कि ये स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सेवा अगली सूचना तक जारी रहेगी। रेलवे ने कहा है कि यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।