इस नेता ने दिया विवादित बयान, धर्म के नाम पर वोट हासिल करने की कोशिश   

याकूब का विवादित बयानमेरठ। आगामी यूपी चुनाव में वोट बैंक जमा करने के लिए सियासी दांव-पेंच धड़ाके से खेले जा रहे हैं। धार्मिक मुद्दों को आधार बनाकर वोट अपनी झोली में गिराने का सिलसिला जारी है। इसी दिशा में संगीत सोम और सुरेश राणा के बाद हाजी याकूब कुरैशी का भी नाम शामिल हो गया है। याकूब का विवादित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसकी कड़े शब्दों में निन्दा की जा रही है।

याकूब का विवादित बयान  

बीएसपी के मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट के प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने चुनावी सभा के दौरान आरएसएस पर एक बड़ा हमला बोला। विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले याकूब कुरैशी ने कहा कि आरएसएस मुसलमानों के खिलाफ साजिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि आरएसएस देश के मुसलमानों से मतदान का अधिकार छीनना चाहती है। ताकि कोई भी मुसलमान विधायक या एमपी ना बन सके।

याकूब कुरैशी ने वोटों के ध्रुवीकरण के लिए मंच से ही विवादित बयान दिया। दरअसल हाजी याकूब कुरैशी का यह बयान जनता में बैठे लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

LIVE TV