यह ऍप बच्चों के लिए फायदेमंद है

app_57248a1dcddc2एजेंसी/ स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी होने पर बच्चे दूसरी गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर देते है. बच्चे नए नए ऐप और नई चीज़े सीखने के लिए हमेशा तत्पर रहते है. बच्चों के लिए कुछ ऐसे ऐप बताए गए है जो उनके लिए इस समय बहुत अच्छे है. इन ऐप को गूगल प्ले पर उपलब्ध करा दिया गया है.

एजुकेशनल गेम्स फॉर किड्स

इस ऐप में यूजर्स को कई शैक्षणिक गेम्स मिलेंगे. इसमें वाद्य यंत्रों की आवाज पहचानने वाले भी कुछ ऐप दिए गए है. बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान के भी कुछ गेम्स दिए गए है. इस ऐप का साइज 35MB है.

लर्न टू स्पेल

इसमें बच्चे अच्छी इंग्लिश सिख सकते है वे कठिन शब्दों की स्पेलिंग को आसानी से सिख सकते है. इसमें हर उम्र के बच्चों के लिए अलग अलग सेक्शन बनाए गए है. इस ऐप में यूजर्स को 500 से भी ज्यादा शब्द मिलेंगे. इस ऐप का साइज हर डिवाइस के लिए अलग अलग बताया गया है.

प्ले किड्स

इस ऐप का साइज 37MB है. इस ऐप को पांच साल से काम उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है. इसमें बच्चों को शैक्षणिक गेम्स, कार्टून, म्यूजिक वीडियो मिलेगा. इस ऐप को बच्चे बिना इंटरनेट के भी चला सकते है

LIVE TV