यहाँ खुले में पड़ा है अरबों का खजाना, लेकिन कोई नहीं करता चुराने की हिम्मत…कारण है बेहद खौफनाक…

भारत एक ऐसा देश है जहां विभिन्न धर्म के लोग मिलजुल कर एक साथ रहते हैं। देश में कई सारे मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च है। इन विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर हम कुछ न कुछ चढ़ावा देते हैं।

जिन्हें हम दान पेटी या बॉक्स में डाल देते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां खुले में सब कुछ पड़ा रहता है, लेकिन उसे उठाने या चोरी करने की हिम्मत किसी में भी नहीं है।

यहाँ खुले में पड़ा है अरबों का खजाना

बता दें, य‍ह मंदिर हिमाचल प्रदेश में कमरूनाग झील के पास स्थित है।यह मंदिर कमरूनाग देवता को समर्पित है। ऊंची पहाड़ियों और घने जंगलों में स्थित होने की वजह से इस मंदिर में पहुंचने से दर्शनार्थियो को काफी कष्ट झेलना पड़ता है।

इस मंदिर के पास ही कमरूनाग नाम की एक झील है। इस झील में अरबों रुपये की सम्पत्ति दफ्न है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आने वाले भक्त इस झील में पैसे,सोने व चांदी के गहने इत्यादि बहुमूल्य वस्तुओं को चढ़ाते हैं।

ऐसा एक या दो साल से नहीं बल्कि काफी लंबे समय से यहां इस परंपरा का पालन होता आ रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना जब पूरी हो जाती है तब वे ऐसा करते हैं। यानि आप समझ सकते हैं कि झील में काफी पैसे, सोने-चांदी के गहने इत्यादि पड़े हुए हैं।

आस्था के नाम पर इस मंदिर में बंदरों के साथ होता है घिनौना काम, जानकर आपको भी आएगी शर्म…

हालांकि इस झील की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां कोई भी पड़े हुए खजाने को चुराने की कोशिश नहीं करता है। इसे आप भगवान के प्रति लोगों की आस्था कह सकते हैं या ईश्वर से डर का नाम भी दे सकते हैं।

जहां महंगी तो दूर सामान्य चीजों को बाहर रखने से वह गायब हो जाती है, चोर उसे चुराकर ले जाती है, वहां सामने रुपये-पैसे इत्यादि को बहता हुआ देख कोई छूता तक नहीं है जो कि वाकई में बेहद आश्चर्य की बात है।

https://www.youtube.com/watch?v=WdeHYGeYsug

LIVE TV