मौसम विभाग ने देहरादून समेत चार जिलों में हल्की बारिश की जताई संभावना

उत्तराखंड में मानसून सुस्त है। मानसून की बारिश कुछ जिलों में बौछारों तक सिमट गई है। मौसम विभाग ने रविवार को देहरादून समेत चार जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि, कुमाऊं में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी संभव है। बीते 20 दिन में उत्तराखंड में सामान्य से 70 फीसद कम बारिश हुई है। अगले कुछ दिन भी इसी प्रकार का मौसम बने रहने के आसार हैं। जबकि, मानसून अपने अंतिम चरण हैं। अगले सप्ताह तक मानसून की विदाई की संभावना जताई जा रही है।वहीं, बदरीनाथ हाईवे जिलासू के पास भूस्खलन से बाधित है। फिलहाल, इसे छोटे वाहनों के लिए खोला जा रहा है। 

शनिवार को कुमाऊं में नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। जबकि, देहरादून में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। जिससे लोग उमस से हलकान रहे। प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। धारचूला और आसपास के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

प्रमुख शहरों के तापमान

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 33.0, 23.9

मसूरी, 24.3, 15.5

टिहरी, 23.7, 17.2

उत्तरकाशी, 26.2, 17.8

हरिद्वार, 35.6, 25.3

जोशीमठ, 23.4, 15.6

पिथौरागढ़, 29.0, 17.6

अल्मोड़ा, 29.5, 18.1

मुक्तेश्वर, 26.0, 13.2

नैनीताल, 22.4, 17.3

चंपावत, 27.1, 17.6

ऊधमसिंह नगर, 33.8, 25.2

बदरीनाथ पुल का एक हिस्सा हुआ खोखला 

बदरीनाथ हाइवे पर रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में ऑल वेदर रोड़ के तहत पुनाड़ गदेरा पर निर्मित आरसीसी पुल के एक हिस्सा नीचे से खोखला हो गया है। पानी के कटाव के कारण धीरे-धीरे यह हिस्सा कट रहा है, जिससे भविष्य में पुल के को खतरा पैदा होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं, पुल के निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। नगर के लोगों ने पुल की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।

LIVE TV