मौलाना कल्बे जव्वाद को योगी सरकार से विकास की उम्मीद

मौलाना कल्बे जव्वादलखनऊ योगी सरकार के उत्तर प्रदेश में कार्यभार संभालते ही कट्टर पंथियों ने हल्ला मचा दिया था कि अब राम राज्य आ चुका है अयोध्या में मंदिर बनकर रहेगा। जिसका एक बड़ा कारण था लोगों के बीच योगी की कट्टरपंथी वाली छवि। लेकिन इन सब विचारों से दूर शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने योगी सरकार से कई उम्मीदें जाहिर की है। उनके मुताबिक योगी आदित्यनाथ पर पहले चाहे जैसे भी आरोप रहे हो उन्हें  भरोसा है की वो दोनों पक्षों के बीच निष्पक्ष फैसले सुनाएंगे।

जव्वाद ने कहा, प्रदेश की जनता जनादेश का सम्मान करती हैं और उम्मीद हैं कि योगी सरकार उन तमाम वायदों को पूरा करेगी जो उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से किए थे।

जव्वाद ने बताया की, समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। लोगों से भेदभाव किया जा रहा था। सपा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिये।

जव्वाद के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जिस तरह से सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर आगे बढ़ रहे हैं, उससे उम्मीद है कि बिना भेदभाव किए वो लोगों की परेशानियां ख़त्म कर देंगे।

जब जव्वाद से प्रदेश में बूचड़खानों को बंद करने वालें आदेश के बारे में पूछा गया-

उन्होंने कहा कि, सरकार को अपने इस फैसले पर ध्यान देने की जरुरत है। अवैध बूचड़खानों को बंद करना चाहिए और किसी निर्दोष को सताए बिना दोषी को सजा मिलनी चाहिए। सरकार को इस बात पर भी ध्यान देने की जरुरत है कि उपयुक्त सजा के बाद उन्हें भी रोजगार मिलना चाहिए।

LIVE TV