…जब शादी के प्रपोजल पर जिन्ना के ससुर ने उनको घर से बाहर फिंकवाया!

मोहम्मद अली जिन्नाइस्लामाबाद। वरिष्ठ पत्रकार शीला रेड्डी ने अपनी पुस्तक ‘मिस्टर एंड मिसेज जिन्ना..द मैरिज दैट शुक इंडिया’ में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना और उनकी पारसी बेगम की प्रेम कहानी पर कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है।

बता दें रूट्टी पेटिट जिन्ना से 24 साल छोटी थी और पारसी धर्म में विश्वास रखती थी। लेकिन शादी के बाद उन्होंने इस्लाम कबूल किया और मरियम नाम रख लिया।

शीला रेड्डी ने सोमवार शाम अपनी पुस्तक के बारे में चित्रों के साथ लैक्चर दिया। साथ ही उन्होंने इस मौके पर जिन्ना और उनकी पत्नी तथा दोनों परिवारों के दुर्लभ चित्रों के अलावा उनके जीवन के रोचक किस्से बताए।

रेड्डी ने रूट्टी के पिता दिनशा मानेकजी पेटिट की तस्वीर के साथ वह मजेदार किस्सा भी बताया, जिसमें जिन्ना ने अपने बैरिस्टर कौशल का इस्तेमाल करते हुए उनसे उनकी पुत्री का हाथ मांगा था।

रेड्डी ने कहा कि जिन्ना की रूट्टी के पिता से बातचीत हो रही थी और उन्होंने उनसे इंटर कास्ट मैरिज के बारे में उनका रुख पूछा। स्वयं को राजनीतिक रूप से सही दिखाने के लिए दिनशा मानेकजी पेटिट ने कहा कि यह देश की एकता के लिए अच्छी बात होगी।

लेकिन तभी जिन्ना उनसे सवाल किया- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।

कहा जाता है कि उन्हें दरवाजे से बाहर फेंकवा दिया गया था और दोनों के बीच उसके बाद कभी मुलाकात नहीं हुई। क्योंकि उस समय रूट्टी 16 साल की ही थीं, लिहाजा निकाह के लिए उनके कानूनी रूप से योग्य होने तक दोनों को दो साल इंतजार करना पड़ा।

हालांकि जैसे ही रूट्टी 18 साल की हुईं, दोनों ने 1918 में मुंबई के जिन्ना हाउस में शादी कर ली।  जिसमे रूट्टी के परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ था।

रेड्डी ने अपनी पुस्तक के माध्यम से बताया कि जिन्ना ने 40 साल की उम्र में रूट्टी पेटिट से शादी करने की इच्छा जताई थी। तब रूट्टी ने जिन्ना के सामने एक शर्त रखी की अगर वो अपनी मूंछें कटवा लेंगे तभी वो उनकी शर्त पर विचार करेंगी। लेकिन जिन्ना ने भी हर नहीं मानी और कटवा लीं और रूट्टी को प्रभावित करने के लिए अपनी हेयर स्टाइल भी बदल ली थी।

LIVE TV