मोबाइल के साथ LED मुफ्त….

Jivi-Mobiles_57187759809caएजेंसी/ हाल ही में जाइवी मोबाइल्स-मैजिकॉन इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अपनी नई प्रोडक्ट रेंज को लांच करते हुए सात नए फोन लांच किए है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि ये फोन बाजार में काफी सस्ते दामों में उपलब्ध किए जा रहे है. इनकी कीमत के बारे में जानकारी देते हुए आपको बता दे कि कम्पनी ने इन्हे क्रमशः 699, 799, 849, 949, 1099 और 1199 रुपए में लांच किया है.

इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आ रही है कि कम्पनी इस मोबाइल के पुर्जे चीन से लेकर दिल्ली और महाराष्ट्र में इसका निर्माण कर रही है. एक अच्छी जानकारी देते हुए यह भी बता दे कि कम्पनी अपने इस मोबाइल के साथ एक LED बल्ब भी फ्री में देकर ग्राहकों का रुख अपनी तरफ करने में लगी हुई है.

कम्पनी ने इसके साथ ही यह भी बताया है कि ये फ़ोन मेक इन इंडिया के तहत दिल्ली स्थित संयंत्र में बन रहे है. कम्पनी के एक दावे में यह बात भी सुनने को मिली है कि 699 रु वाले फ़ोन में ड्यूल सिम, 1.8 इंच डिस्प्ले, 12एम एमपी3/एमपी4 प्लेयर, एफएम रेडियो, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, मोबाइल ट्रैकर, 3.5 इंच ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, इंटरनेट आदि दिए जा रहे है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि इसकी बैटरी 1000 MAh की दी जा रही है. गौरतलब है कि जाइवी मोबाइल्स के द्वारा मेक इन इंडिया स्किम के अंतर्गत 200 करोड़ का निवेश किया गया है और मोबाइल्स का पहला संयंत्र नई दिल्ली के महिपालपुर में शुरू किया गया है.

LIVE TV