मोदी सरकार को झटका, GST कलेक्शन जून में हुआ कम ! कौन ज़िम्मेदार ?

केंद्र सरकार को गुड एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन के मोर्चे पर झटका लगा है. जून 2019 में जीएसटी कलेक्शन पिछले महीने की तुलना में कम रहा है.

मई 2019 में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 289 करोड़ रुपये रहा था, जो जून में घटकर 99,939 करोड़ रुपये रह गया है.

वित्त मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी सोमवार को दी गई. जून में जीएसटी कलेक्शन मई की तुलना में कम रहा, हालांकि इसी अवधि में पिछले साल यह कलेक्शन 95,610 करोड़ रुपये ज्यादा है.

जीएसटी कलेक्शन में केंद्र और राज्य सरकारों दोनों का ही संग्रह शामिल रहता है. बता दें, आज से ठीक 2 साल पहले 17 अप्रत्यक्ष टैक्सों को हटाकर एक टैक्स जीएसटी लाया गया था.

वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘जून महीने में कुल GST संग्रह 99,939 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सेंट्रल-जीएसटी (CGST) 18,366 करोड़ रुपये, स्टेट-जीएसटी (SGST) 25,343 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) 47,772 करोड़ रुपये (इसमें 21,980 करोड़ इंपोर्ट्स से मिले) और सेस 8,457 करोड़ रुपये (876 करोड़ रुपये इंपोर्ट से मिले) शामिल हैं.’

 

रेप और हत्या के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ने अपनी पैरोल याचिका ली वापस !

 

पिछले 6 महीनों में GST कलेक्शन के आंकड़े-

जून 2019 में जीएसटी कलेक्शन 99,939 करोड़ रुपये.

मई 2019 में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 289 करोड़ रुपये.

अप्रैल 2019 में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख, 13 हजार 865 करोड़ रुपये.

मार्च 2019 में जीएसटी कलेक्शन 1.06 लाख करोड़ रुपये.

फरवरी 2019 में जीएसटी कलेक्शन 97,247 करोड़ रुपये.

जनवरी 2019 में जीएसटी कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपये.

 

गौरतलब है कि देश में जीएसटी 1 जुलाई 2017 को लागू हुआ था. वहीं GST लागू हुए 2 साल पूरे होने पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि पिछले 2 साल में GST देने वालों की संख्या 84 फीसदी बढ़ी है.

1.20 करोड़ कारोबारी आज GST के दायरे में हैं. GST दाताओं की संख्या बढ़ने से सरकार की आय में इजाफा हुआ है. उन्होंने लिखा, ‘GST काउंसिल का चेयरमैन रहते हुए मुझे राज्यों के वित्त मंत्रियों का पूरा सहयोग मिला. उम्मीद है कि राज्यों का सहयोग आगे भी जारी रहेगा.’

 

LIVE TV