वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज(गुरुवार) दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर एक प्रेस वार्ता का संबोधन करेंगी। इस दौरान माना जा रहा है कि वह धनतेरस के अवसर पर कोई बड़ी घोषणा कर सकती है।

वहीं बात अगर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की की जाए तो उसकी रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए इस इफ्ते कुल 1.5 लाख करोड़ के ताजा प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की जा सकती है।
वहीं कुछ अन्य मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सूत्रों ने बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य शीर्ष अधिकारी नए प्रोत्साहन से जुड़ी योजना को गुरुवार को अंतिम रूप दे सकते हैं। इस दौरान सरकार की ओर से कई बड़े कदम भी उठाए जा सकते हैं।