मोदी सरकार का बड़ा फैसला, हर ज़िले में लगेंगे Oxygen प्लांट

कोरोना की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार ने ऑक्‍सीजन की पर्याप्‍त उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में ऑक्‍सीजन प्‍लांट स्‍थापित करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है, “इस महत्‍वपूर्ण कदम से अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की उपलब्‍धता बढ़ेगी और देशभर के लोगों को मदद मिलेगी।” पीएम ने कहा कि इन प्‍लांट को जल्‍द से जल्‍द शुरू कराया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “PM CARES के जरिये देशभर में 551 पीएसए ऑक्‍सीजन जनरेशन प्‍लांट स्‍थापित किए जाएंगे। इस ऑक्‍सीजन प्‍लांट को जल्‍द से जल्‍द शुरू कराने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अंतर्गत यह ऑक्‍सीजन प्‍लांट विभिन्‍न राज्‍यों/यूटी के जिला मुख्‍यालयों के चिन्हित सरकारी अस्‍पतालों में स्‍थापित किए जाएंगे।” गौरतलब है कि देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ने के साथ ही ज्‍यादातर अस्‍पताल बेड, दवाओं और ऑक्‍सीन की कमी का सामना कर रहे हैं। ऑक्‍सीजन संकट के मुद्दे को लेकर कई अस्‍पताल तो अदालत का रुख भी कर चुके हैं। रविवार को देश में रोजाना कोरोना के केसों की संख्‍या बढ़ते हुए साढ़े तीन लाख तक पहुंच गई है।

LIVE TV