स्वतंत्रता दिवस पर मोदी ने छेड़ा तीन तलाक का तार, सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना को किया सलाम

मोदीनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीन तलाक की परंपरा से लड़ रही महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन महिलाओं के साथ पूरा देश खड़ा है। पीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “मैं उन महिलाओं का आदर करता हूं, जिन्हें तीन तलाक की वजह से दयनीय स्थिति में रहना पड़ा लेकिन इसके बाद पूरे देश में तीन तलाक के खिलाफ एक आंदोलन खड़ा हो गया।”

मोदी ने कहा कि वे उन सभी महिलाओं का सम्मान करते हैं।

उन्होंने कहा, “मैं यह बताना चाहता हूं कि ये महिलाएं सफल हो जाएंगी क्योंकि पूरा देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए इस कदम में उनके साथ खड़ा है।”

ये है अशोक चक्र की 24 तीलियों का सही मतलब

71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया ने देश की ताकत पहचानी है। मोदी ने देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए कहा, “आजाद भारत में देश की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। सर्जिकल स्ट्राइक से भारत ने अपनी शक्ति का लोहा मनवाया है।”

मोदी का अब तक का सबसे छोटा स्वतंत्रता दिवस संबोधन

मोदी ने कहा कि हर जवान देश में अपना योगदान दे रहा है, फिर चाहे वह थल सेना से संबद्ध हो, नौसेना से या वायुसेना से।

उन्होंने कहा, “हमारे जवान घुसपैठ और आतंकवादी हमलों जैसी हर स्थिति में सीने ताने खड़े हैं। पूरी दुनिया हमारी ताकत देख रही है।”

LIVE TV