मोदी जी, कहां गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़?

राहुल गांधीनई दिल्ली| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के आदिवासियों की बुरी हालत पर जोर देते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि वनबंधु योजना के लिए आवंटित 55,000 करोड़ रुपये कहां गए? गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी से रोज एक सवाल पूछने की कांग्रेस की रणनीति के तहत राहुल ने शुक्रवार को 10वां सवाल दागा।

राहुल गांधी का सवाल

राहुल ने ट्वीट कर कहा, “आदिवासी से छीनी जमीन। नहीं दिया जंगल पर अधिकार। अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे। न चले स्कूल न मिला अस्पताल। न बेघर को घर न युवा को रोजगार। पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़। मोदीजी, कहां गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़?”

यह भी पढ़ें : Confirmed : सरकार ने बढ़ाई आधार लिंक कराने की समय सीमा

केंद्र सरकार ने साल 2014 में जनजातीय आबादी के विकास और कल्याण के लिए यह योजना शुरू की थी।  राहुल गुजरात में विजय रूपानी के नेतृत्व वाली सरकार से दो-दो हाथ लेते हुए मोदी से हर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं। गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं।

इससे पहले राहुल ने 9 वें सवाल में कर्ज माफी का मुद्दा उठाते हुए पूछा, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?

यह भी पढ़ें : पढ़िए… युद्ध और येरूशलम का दिलचस्प नाता, धर्म के नाम पर ‘लाल’ रहा है इतिहास

राहुल गांधी ने रविवार की सुबह एक ट्वीट करते हुए केंद्र शासन पर सवाल दागते हुए कहा था “न की कर्ज़ माफ़ी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार, PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?”

आपको बता दें कि राहुल गांधी के इन सवालों पर आज कांग्रेस पार्टी गुजरात में कई जगह प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछेगी। कांग्रेस राहुल गांधी के द्वारा पूछे गए हर सवाल पर सीधा पीएम मोदी पर निशाना साधेगी।

LIVE TV