मेट्रो रेल के लिए जयललिता ने मोदी से कहा Thank you

मोदी को धन्यवादचेन्नई| तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने यहां मेट्रो रेलवे लाइन विस्तार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

मोदी को धन्यवाद

जयललिता ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वशेरमनपेट से तिरुवोतरियूर विम्को नगर तक 9.51 किलोमीटर क्षेत्र में चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम गलियारे के पहले चरण के विस्तार के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है। इस परियोजना पर 3,770 करोड़ रुपये आएगी।”

उन्होंने कहा कि चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। परियोजना मई 2011 में शुरू हुई थी।

उन्होंने कहा, “मैं तमिलनाडु सरकार और चेन्नई के लोगों की ओर से चेन्नई मेट्रो परियोजना के पहले चरण के विस्तार को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद देती हूं।”

जयललिता ने राज्य के आग्रह के अनुरूप अप्रैल से जून तक तीन महीनों के लिए अनाज के विशेष आवंटन पर मोदी को धन्यवाद दिया।

LIVE TV