इस भाजपा नेता ने रचा ऐसा इतिहास कि पीछे रह गए बड़े-बड़े दिग्गज, पीएम मोदी को भी मिली हार

मोदी को चटाई धूलरायपुर। मौजूदा समय में केंद्र से यूपी तक झंडे गाड़ने के बाद पीएम मोदी का ही चारो ओर बोल-बाला सुनाई देता है। वहीं भाजपा में अन्य नेता ने एक ऐसा इतिहास रच दिया, जिसने नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की।

तीन साल रहे ‘मौन’, योगी को घिरता देख मोदी ने उठाया कदम

रमन सिंह के इस इतिहास से भाजपा में शामिल बड़े-बड़े धुरंधर पिछड़ गए और वो मोदी से भी आगे निकल गए।

बता दें कि कल 15 अगस्त को रमन सिंह बतौर मुख्यमंत्री, भाजपा के ऐसे नेता हैं जिन्होंने लगातार 5,000 दिनों तक सरकार चलाई।

इस मामले में रमन सिंह ने मौजूदा पीएम मोदी और साल 2014 के 22 मई तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया।

रमन सिंह के 5,000 दिन बतौर सीएम पूरे करने पर ट्विटर पर भी धूम है। ट्विटर पर #5000DinAapkeSaath ट्रेंड कर रहा है।

सरकार में 5,000 दिन पूरा होने मौके पर रमन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से जारी किए गए वीडियो में कहा है कि 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ की सरकार के 5,000 दिन पूरे हो रहे हैं।

गोरखपुर मामले में SC का दखल देने से इनकार, कहा- CM योगी पर पूरा भरोसा

इस दौरान 14 अगस्त को 5000 मीटर मैराथन दौड़ भी हुई जिसमें भाग लेने वालों से सीएम रमन सिंह ने मुलाकात की।

फिलहाल देश के सभी मुख्यमंत्रियों में ओडिशा के सीएम ओडिशा नवीन पटनायक ही रमन सिंह से आगे हैं। बता दें कि आजादी के बाद अब तक देश भर में 442 सीएम बनें हैं।

रमन सिंह से ज्यादा समय तक सीएम रहने वाले सिर्फ 7 सीएम ही हैं। इसमें पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु(8,538 दिन), अरुणाचल प्रदेश के गेगोंग अपांग (6,935 दिन), दिल्ली की शीला दीक्षित (5,475 दिन) त्रिपुरा से माणिक सरकार (6,935 दिन), ओडिशा से नवीन पटनायक (6,363 दिन), मणिपुर से ओकरम इबोबी सिंह (5,483 दिन) और असम के तरुण गोगोई (5,482 दिन) शामिल हैं।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अभी तक सरकार में बतौर सीएम अपने 4,276 दिन पूरे कर चुके हैं। गुजरात के सीएम रहे पीएम मोदी 4,610 दिन गुजरात की सत्ता में रहे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV