सामने आये प्रधानमंत्री से जुड़े सबसे बड़े राज, बड़े भाई ने ही खोल दी मोदी की पोल

मोदी के बड़े भाई सोमा भाईवाराणसी। उत्तर प्रदेश को यूं ही राजनीति का गढ़ नहीं कहा जाता है। फिर बात चाहे लोकसभा चुनाव की हो या विधानसभा चुनावों की। दोनो ही मायने में यह प्रदेश केंद्र के लिए काफी मायने रखता है। तभी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई भी उनके लिए चुनाव प्रचार करने और वोट मांगने के लिए मैदान में उतर आये हैं। मोदी के बड़े भाई सोमा भाई मोदी का राजनीति से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है लेकिन इन दिनों वह यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जगह-जगह जाकर वोट मांग रहे हैं। सोमा भाई मोदी से बातचीत करने पर उन्होने यह विश्वास जताया कि यूपी में जीत का सेहरा तो भारतीय जनता पार्टी के सिर पर ही बंधेगा।

सोमा भाई ने गांवों में बिजली की किल्लत और सड़कों की बदहाली का हवाला देते हुए मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार पर नाकारा और कामचोर होने का आरोप भी लगाया। उन्होने यह भी कहा कि भाजपा के लिए के लिए सपा-कांग्रेस का गठबंधन कोई चुनौती नहीं है।

सोमा भाई ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हालिया गुजरात के गधों वाले बयान को लेकर भी उनकी आलोचना की। उन्होने कहा कि नेताओं का इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना राजनीति के स्तर में आई गिरावट को दर्शाता है।

बड़े भाई ने खोले मोदी के बचपन के राज

बड़े भाई ने छोटे भाई और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की काफी सराहना की। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री के बचपन के कई राज भी खोले। सोमा भाई ने बताया कि बचपन में नरेंद्र मोदी को खेलना और एक्टिंग करना बेहद पसंद था और बाजरे की रोटी उनका मनपसंद खाना था। जिसे वे बड़े चाव से खाते थे। सोमा भाई यहीं नहीं रुके, उन्होने मोदी के गुस्से का भी बखान किया। उन्होने कहा कि बचपन में नरेंद्र मोदी जब किसी बात पर गुस्सा होते थे, तो एक कोने में जाकर बैठ जाते थे।

सोमा भाई ने नोटबंदी के मुद्दे पर उनकी मां को लेकर हो रही पीएम की आलोचना पर भी विपक्षियों को जवाब दिया। उन्होने कहा कि नोटबंदी के समय मां खुद अपनी आंखों से देखना चाहती थीं और अपने नोट बदलवाना चाहती थीं। जिसे एक फर्जी का मुद्दा बनाया जा रहा है।

LIVE TV