मोदी और ट्रंप ने पहली ही मुलाक़ात में निकाला आतंकियों की ‘वेक्सीन’

आतंक का मुहतोड़ जवाबनई दिल्ली। दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली सत्ताधारियों ने अपनी पहली ही मुलाक़ात में आतंक का मुहतोड़ जवाब देने का रास्ता ढूंढ निकाला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की. आज इन दोनों बड़े नेताओं की पहली मुलाक़ात हुई. दरअसल, पीएम मोदी इस वक़्त अमेरिका के दौरे पर हैं. इस पल का ट्रंप बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. पीएम मोदी का डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया. हैंडशेक से शुरू हुई यह मुलाकात प्यार भरी झप्पी पर खत्म हुई.

इस पहली मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने आतंकवाद को दुनिया से खत्म करने की बात कही. जाहिर है इस बयान से आतंकियों के आकाओं में हड़कंप मच जाएगी. बता दें, इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए मौजूद रहीं. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. इसमें आतंकवाद और व्यापार प्रमुख मुद्दा रहा.

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया. वहीं ट्रंप ने भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा नहीं, बल्कि सवा सौ करोड़ भारतीयों का सम्मान है.

साझा बयान जारी करते हुए पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत आजादी के 70 साल पूरे कर रहा है. भारत अमेरिका का सच्चा दोस्त है. ट्रंप ने भारत को महान संस्कृति वाला देश बताते हुए भारतीयों को बधाई दी. उन्होंने भारत को सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था कहा. ट्रंप ने इस दौरान चुटीले अंदाज में खुद को और पीएम मोदी को सोशल मीडिया का बड़ा नेता बताया. उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.

डोनाल्ड ट्रंप के बाद पीएम मोदी ने साझा बयान में राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद जैसी चुनौती सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम मानव जाति की रक्षा के लिए इसे मिलकर खत्म करेंगे.

मोदी ने कहा कि यह बैठक परस्पर विश्वास पर आधारित थी. दोनों देश ग्लोबल इंजन ऑफ ग्रोथ है. ये दौरा सहयोग की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन एक जैसे हैं. मजबूत अमेरिका भारत के हित में है.

LIVE TV