मोजाम्बिक : एक ऐसा देश जहां कलम कर दिए जा रहें बच्चों के सर

बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट में बताया गया कि एक शीर्ष सहायता एजेंसी ने कहा है कि मोजाम्बिक देश में बच्चों के सर कलम किए जा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा डेलगाडो प्रांत में हो रहा है। यहां तक कई बार 11 साल के बच्चों तक के सर कलम किए जा रहे हैं।

तस्वीर साभार: AP

रिपोर्ट में गैर सरकारी संगठन सेव द चिल्ड्रेन के हवाले से बताया गया कि एक मां ने कहा कि उन्होंने अपने 12 साल के बच्चे का सर कलम होते देखा है। जब ऐसा हो रहा था तब वह पास में ही अपने अन्य बच्चों के साथ छिपी हुई थीं। आंकड़ों की बात हो तो मोजाम्बिक में 2017 से शुरु हुए विद्रोह के बाद से अभी तक तकरीबन 2500 से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं इसी के साथ 7 लाख से भी अधिक लोगों को पलायन करना पड़ा है। इस्लामिक स्टेट से जुड़े चरमपंथी काबो डेलगाडो की हिंसा के पीछे हैं। हालांकि रिपोर्ट में सेव द चिल्ड्रेन ने यह नहीं बताया है कि इन हमलों के पीछे कौन है। लेकिन यह जरूर बताया है कि जो भी लोग वहां से पलायन करके आए हैं उन्होंने इसी तरह की नृशंस घटनाओं का जिक्र किया है।

आपको बता दें कि तंजानिया की सीमा से लगा काबो डेलगाडो प्रांत गैस का भंडार है। रिपोर्ट में बताया गया कि मां ने सेव द चिल्ड्रेन से कहा कि उनके बेटे का सर उनके सामने ही कलम कर दिया गया। महिला का कहना था कि उस रात हमारे गांव में हमला हुआ था और हमारे घर भी जला दिए गए थे। जिस दौरान यह सब कुछ शुरु हुआ महिला अपने बच्चों के साथ घर पर ही थी। उन्होंने जंगलों में भागने का प्रयास किया। लेकिन वह बच्चे को उठाकर ले गए और उन्होंने उसका सर कलम कर दिया। सब कुछ देखते हुए भी हम सब कुछ नहीं कर पाएं।

महिला ने कहा कि जब हमारे 11 साल के बेटे को मारा गया तो हमने सोचा कि अब हम लोग इस गांव में सुरक्षित नहीं हैं। जिसके बाद वह वहां से भागकर अपने पिता के गांव आ गई। लेकिन कुछ दिनों बाद वहां भी इसी तरह के हमले शुरु हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन चरमपंथियों को अल शबाब के नाम से जाना जाता है। अरबी में इसका अर्थ युवा होता है। वहीं इससे अंदाजा यह भी लग सकता है कि इन्हें काबो डेलगाडो के मुस्लिम इलाकों के अधिकतर युवा बेरोजगारों का समर्थन मिलता है। अल शबाब नाम का संगठन सोमालिया में एक दशक तक सक्रिय रहा। मोजाम्बिक से अलग यह संगठन अल कायदा से जुड़ा है। जबकि मोजाम्बिक का अल शबाब अपने को इस्लामिक स्टेट आंदोलन से जुड़ा हुआ कहता है।

LIVE TV