मैनपुरी में बारह वफात की खुशियां मातम में बदली, करंट से एक युवक की मौत

रिपोर्ट-नफीस अली/मैनपुरी

मैनपुरी शहर में बारह वफात कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा था.  पूरे नगर में  खुशियों का माहौल था  शाम को शामे ए कव्वाली का प्रोग्राम की तैयारी की जा रही थी. तभी कस्बा निवासी एक युवक बिजली के खभें पर लाउड स्पीकर बांध रहा था. जिसे विजली का करंट लग गया। और वह पोल से नीचे गिर गया।

जिसके परिणाम स्वरूप से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां  उसकी मौत हो हो जाने से बारह वफात की खुशियां मातम में बदल गई हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

युवक की मौत

मैनपुरी शहर के  बड़े चौराहे पर  बारह वफात के चलते शामे ए कव्वाली का प्रोग्राम था उसकी तैयारी मैं शहर के महमूद नगर मोहल्ला निवासी फरमान उम्र 19 वर्ष पोल पर लाउड स्पीकर बांध रहा था। तभी अचानक उसे पोल से खुले गुजर रहे विजली के तारों से विजली का करंट लग गया। जिससे वह पोल से नीचे जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

विक्षिप्त पूर्व सैनिक ने पत्नी और बच्चों पर हमला करके खुद किया सुसाइड, पत्नी की मौत, बच्चों की हालत गंभीर

जिसे आनन फानन में लोगो जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी मौत हो गई। पूरे शहर में  12 वफात की खुशियां  मातम में बदल गई हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई और सारे कार्यक्रम रद्द किए गए घटना की.

सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने दुख प्रकट करते हुए संवेदना व्यक्त की घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय को मिली उन्होंने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए

LIVE TV