मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी 30 लाख की अवैध शराब

रिपोर्ट- नफीस अली

मैनपुरी- प्रदेश में सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो लेकिन अवैध कारोबार हमेशा चलता रहता है पुलिस चाहे कितने भी जतन कर ले लेकिन अवैध कारोबारी अपने कारोबार को सत्ता की गोद में बैठते हुए पुलिस की आंखों में धूल भर कर अपने कारोबार को बढ़ावा देने में पीछे नहीं हटते।

इसका जीता जागता सबूत जनपद मैनपुरी में एक बार फिर देखने को मिला जहां पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता और समय मिली जब हरियाणा प्रांत की अवैध शराब की पेटियां एक ट्रक में लोड होकर तस्करी के लिए जा रही थी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर भागे हुए अभियुक्तों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कुर्रा थाना के थानाध्यक्ष ऋषि कुमार मय हमराओ साथ क्षेत्र के मोहब्बत पुर पर नेशनल हाईवे एक्सप्रेस वे पर चेकिंग कर रहे थे तभी आगरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक में हरियाणा प्रांत की अवैध शराब भरी हुई थी ट्रक की चेकिंग करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि गैर प्रांत की शराब तस्करी के लिए जा रही है।

महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए महिला आयोग ने की बैठक

पुलिस द्वारा चेकिंग करने पूर्व ट्रक चालक व क्लीनर एवं तस्कर ट्रक को छोड़कर पहले से ही फरार हो गए थे पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक में भरी 3 36 पेटीया, बरामद की है जिसकी कीमत 30 लाख के लगभग बताई जा रही है पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है भागे हुए आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है।

LIVE TV