मैक्सवेल के शतक के आगे पस्त हुई टीम इंडिया, दूसरे T-20 में मिली करारी हार…

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शतक जमाकर टीम इंडिया को दूसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में करारी शिकस्त झेलने को मजबूर किया।

कंगारू बल्लेबाज ने सिर्फ 55 गेंदों में सात चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए।

ग्लेन मैक्सवेल

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इसी के साथ मेहमान टीम ने दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का 2-0 से सफाया किया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्सवेल ने बुधवार को शतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई।

पाक सेना के कब्जे में होने के बाद भी कम नहीं हुआ विंग कमांडर अभिनंदन का हौसला….

ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ उसी की धरती पर सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत में मैक्सवेल सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

वैसे, विश्व स्तर पर देखा जाए तो टीम इंडिया के खिलाफ मैक्सवेल का तीसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।

LIVE TV