मैं नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन, बीजेपी पर भरोसा नहीं – अखिलेश यादव
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कोरोना वैक्सीन को ‘बीजेपी की वैक्सीन’ बताया है. अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो वे सभी को मुफ्त में कोरोना टीका लगवाएंगे.
उन्होंने कहा कि देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं है. अखिलेश ने कहा, “भाजपा ने तो सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया है. मैं तो बिना मास्क के सबके साथ बैठा हूं.” उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सब लोग ही बता दो कोरोना कहां है. सरकार ने कभी माना ही नहीं कि कोरोना है. अखिलेश ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का फैलाया गया कोरोना वायरस का संक्रमण तो केवल विपक्ष के लिए है. जिससे कि कोरोना वायरस के नाम पर विपक्ष प्रदेश तथा देश में कोई कार्यक्रम न कर सके.
हमारी सरकार आने पर अयोध्या में पूरे साल दिवाली मनेगी
अयोध्या से आए साधु संत, मौलाना और सिख समुदाय के लोगों ने आज यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इसके बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गंगा जमुनी तहजीब एक दिन में नहीं बनी है, इसे बनने में हजारों साल लगे हैं. मैं बहुत धार्मिक इंसान हूं, मेरे घर के अंदर मंदिर है और मेरे घर के बाहर भी मंदिर है. भगवान राम सभी के हैं, पूरी दुनिया के हैं.
केशव मौर्य का अखिलेश के बयान पर पलटवार
अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है. वैक्सीन पर सवाल उठाना वैज्ञानिकों का अपमान है, उनको इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
सपा मुखिया के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी जी ने जान है तो जहान है की बात कही है. कोरोना वैक्सीन के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने रात दिन इसलिए एक करा कि कम से कम जानें जाएं. अखिलेश यादव अपनी डूबती राजनीति बचाने के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बयानबाज़ी कर रहे हैं.”