मेलबर्न टी-20 : भारत को जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य

मेलबर्न| आस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले जा रहे बारिश से बाधित दूसरे टी-20 मैच में भारत के सामने जीत के लिए 19 ओवर में 137 रनों का लक्ष्य रखा है।

मेलबर्न टी-20 : भारत को जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132 रन का स्कोर बना लिया था कि तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा। फिर अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए भारत को जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य दिया।

आस्ट्रेलिया के लिए बेन मैक्डरमोट ने सर्वाधिक नाबाद 32, ग्लेन मैक्सवेल ने 19 और नाथन कुल्टर नाइल ने 18 रन बनाए।
सरदार पटेल के “लौह पुरुष” उपनाम को टक्कर देती यह “लौह महिला”, लेकिन कारनामे हैं बिलकुल उलट
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद को दो-दो जबकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

 

LIVE TV