मेरठ सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा! सर हमारी शादी होने वाली है, प्लीज हमें जाने दो…

देश में आजकल अपराध बढ़ते जा रहे हैं । वहीं देखा जाये तो अपराधों के हौसले इतने बढ़ गये हैं की पुलिस भी आरोपियों पर शिकंजा नहीं कस पा रही हैं। खबरों के मुताबिक मेरठ से ऐसी खबर आई हैं की इस बार पुलिस भी चौक गयी हैं । मेरठ के होटल ऑसम में एएचटीयू और लालकुर्ती पुलिस की छापामारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं ।

 

 

बतादें की होटल से ऐसे जोड़े पकड़े गए हैं, जिनकी हाल में शादी हुई है, या फिर शादी होने वाली है। रिंग सेरेमनी हो चुकी है। कोई अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए होटल आया था। तस्वीरों में देखें कैसे पुलिस ने इस बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।

केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा! बिजली के बाद माफ किया ये बिल

खबरों के मुताबिक रविवार को लालकुर्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल ऑसम में एएचटीयू व लालकुर्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को पकड़ा है। पुलिस की छापामार कार्रवाई से होटल में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस ने भारी संख्या में आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं।

जैसे ही छापा मारा गया तो पुलिस को देखकर होटल के कमरों में मौजूद युवक युवतियां पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे। छापामारी में जैसे-जैसे कमरे खुलते गए, हड़कंप मचता गया। पुलिस टीम को देख कमरों में मौजूद जोड़े मुंह छिपाने लगे। कुछ लड़कियां तो रोने लगीं। इसी दौरान एक युवती ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि अंकल गलती हो गई, अब दोबारा यहां कभी नहीं आएंगे।

कई युवतियों को महिला पुलिसकर्मियों ने होटल के कमरे में एक तरफ बैठा दिया। वहीं आनन-फानन में सभी युवक-युवतियों ने अपने चेहरे ढके। कुछ युवकों ने कपड़ा न होने के कारण हेलमेट से ही अपना चेहरा ढक किया। इस दौरान तीन कमरों में ऐसे भी जोड़े मिले, जिनकी कुछ समय बाद ही शादी होनी थी। रिंग सेरेमनी हो चुकी थी।

ऐसे ही एक जोड़े में शामिल युवक ने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है। मैडम का जन्मदिन था। इसलिए वह उन्हें खुद खरीदारी कराने के लिए आ गया। होटल में कुछ देर रुककर वह बाजार शॉपिंग करने पहुंचे। शॉपिंग करने के बाद वापस होटल आए ही थे कि पुलिस ने छापा मार दिया। बाद में इन लोगों ने अपने परिजनों से पुलिस की बात कराई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। पुलिस का कहना हैं की होटल ऑसम में करीब 32 कमरे बताए गए। इनमें 28 कमरे ऑनलाइन बुक मिले। लेकिन होटल के रजिस्टर की जांच की गई तो किसी की भी आईडी नहीं मिली। बताया गया कि होटल का एक कमरा 1200 रुपये का है तो वह ऑनलाइन 800 रुपये में बुक होता था।

लेकिन यदि कमरे को गलत प्रयोजन के लिए बुक किया गया है तो होटल द्वारा प्रेमी युगल से एक हजार से दो हजार रुपये प्रति घंटा अलग से वसूला जाता था। जिन युगलों के नाम से कमरे बुक किए जाते थे, उनकी आईडी का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता था, जो सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक है।

छापामारी के दौरान एएचटीयू और पुलिस ने रजिस्टर की जांच की तो उसमें काफी लोगों के नाम तो दर्ज मिले। लेकिन इनमें से किसी भी व्यक्ति की कोई आईडी पुलिस को नहीं मिली। जबकि होटल आने वाले हर व्यक्ति का आईडी प्रूफ जमा करना जरूरी है। ऑनलाइन बुकिंग में भी होटल पहुंचने पर आईडी जमा की जानी थी। लेकिन जितने भी लोग पकड़े गए उनमें इक्का-दुक्का को छोड़कर किसी अन्य की आईडी होटल के काउंटर पर नहीं थी। चौंकाने वाली बात यह भी थी कि जितने युगल छापामारी में पकड़े गए, उनमें आधे से ज्यादा सहारनपुर और हापुड़ सहित दूसरे जनपदों से थे।

दरअसल होटल ऑसम में करीब छह कमरों में खिलाड़ी व रेफरी रुके हुए थे। छापामारी के दौरान पुलिस जैसे ही उन्हें पकड़ने लगी तो उन्होंने बताया कि वह खिलाड़ी हैं और कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने पहुंचे हैं। सीओ संजीव देशवाल के निर्देश पर सभी खिलाड़ियों के परिचय पत्रों की जांचकी गई। रेफरियों ने भी अपनी आईडी दिखाई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। होटल की कार्रवाई से वह इतने डरे थे कि उन्होंने तुरंत खाली कर दिया और पास के होटल में चले गए। बताया जाता है कि उसी के होटल में काम करने वाली एक महिला ने उमेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पल्लवपुरम थाने में तहरीर दी थी। काफी समय तक उमेश गर्ग पुलिस पकड़ से दूर रहा। बाद में पुलिस ने उसे आबूलेन से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

 

 

LIVE TV