मेरठ में आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इंचौली थाना पुलिस के साथ मिलकर पकड़ा फर्जी फौजी को….

रविवार दोपहर आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इंचौली थाना पुलिस के साथ मिलकर फर्जी फौजी को दबोच लिया। वह करीब 7 महीने से क्षेत्र के मसूरी गांव निवासी राजेंद्र के घर में किराए पर रह रहा था। खुद को 22 पंजाब रेजीमेंट का जवान बताता था। रोब गालिब करने के लिए गांव में भी रहे अक्सर वर्दी पहन कर घूमता था।

बताया गया कि आर्मी इंटेलिजेंस को काफी समय से इचौली क्षेत्र में एक फर्जी फौजी के होने की सूचना मिल रही थी। काफी दिनों से टीम उस पर नजर रखे हुए थी। रविवार दोपहर को थाना पुलिस के साथ मिलकर फर्जी फौजी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय निवासी मोदीनगर भूपेंद्र पुरी गली नंबर 4 बताया। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह इंचोली क्षेत्र में शादी करना चाहता था, इसलिए मसूरी गांव में फौजी बनकर रह रहा था।

यह सामान हुआ बरामद

टीम को आरोपित के पास से दो नेम प्लेट, दो कैप, दो बेल्ट दो आर्मी की शर्ट पैंट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। टीम मोबाइल फोन को खंगालने में जुट गई है। उससे अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि आरोपित के केंट कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है। 

LIVE TV