बागपत में हाइवे पर हनुमान चालीसा के पाठ गर्माया सियासी माहौल
रिपोर्ट: सचिन त्यागी/बागपत
बागपत में एक बार फिर से हाइवे पर हनुमान चालीसा के पाठ ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। नेशनल हाइवे 709 बी के पास बने श्री सिद्ध बलि बाबा मंदिर में जोरोशोरो के साथ हनुमान जी आरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस दौरान बड़ौत नगरपालिका के चेयरमैन और बीजेपी नेता अमित राणा व उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे । यही नही इस आरती और हनुमान चालीसा पाठ में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मंदिर में लाउडस्पीकर लगाकर जोरो शोरो के साथ खूब घण्टे घड़ियाल बजाए गए । जय श्री राम जय श्री राम, हर हर महादेव, भारत माता की जय के जयकारे गूंजे।
आपको बता दे कि नेशनल हाइवे 709 बी के पास बड़ौत में श्री सिद्ध बलि बाबा हनुमान का मंदिर है जहां इससे पहले भी पिछले हफ्ते अमित राणा और उनके समर्थकों ने हाइवे पर इक्कठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया था। बार बार हाइवे पर हो रहे हनुमान चालीसा के पाठ और आरती से सियासी माहौल भी गर्माता हुआ नजर आ रहा है ।
बाढ़ की सेल्फी लेते युवती का पैर फिसला, दो युवकों ने बचाई जान
वही इस पूरे मामले को लेकर जब बड़ौत नगरपालिका चैयरमेन और बीजेपी नेता अमित राणा से बातचीत की गई कि आखिर हनुमान चालीसा का पाठ और आरती यही हाइवे पर क्यो की जाती है तो उनका कहना था कि भगवान श्री सिद्धबली बाबा का मंदिर हाइवे पर बना हुआ है और मंदिर में आरती पढ़ी जाती है मस्जिद में नही ।
हाइवे पर हो चाहे गली में चाहे कलक्ट्रेट दफ्तर में लेकिन देश के अलग अलग हिस्सों से सामने आ रही तस्वीरों के बाद इतना भी साफ है कि देश मे हनुमान चालीसा का पाठ कर सड़को पर पढ़ी जाने वाली नमाज का विरोध देखने को मिल रहा है