मेरठ: छिपकली ने रात 3 बजे कराई खाकी को सैर, दौड़ने पर मजबूर हुई पुलिस की टीम

मेरठ की पुलिस को रात 3 बजे एक छिपकली ने भागने पर मजबूर कर दिया। जी हां यह मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र का है जहां एक मामूली सी छिपकली ने खाकी को रातों रात सैर करा दी। दरअसल मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित एक एटीएम में अचानक रात करीब 2.30 बजे सायरन आवाज करने लगा।

जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का पूरी तरह से जायजा लिया। इसी के साथ कुछ पुलिसकर्मी एटीएम में जांच के लिए घुस गए और सायरन के बजने का पता लगाने लगे। लेकिन जब असल सच्चाई सामने आई तो वह सभी दंग रह गए।

आपको बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने एटीएम में लगे हूटर को बंद करना का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बावजूद वह उनसे बंद नहीं हो सका। वे सभी इसको बंद करने में लगे ही हुए थे कि तभी सायरन के पीछे से एक छोटी सी छिपकली निकली और उसके बाहर निकलते ही सायरन खुद ब खुद बंद हो गया। यह सच्चाई जान कर पुलिस की टीम ने अपना माथा पकड़ लिया।

LIVE TV