मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान लाखों की फर्जी दवाइयां बरामद
REPORT:-Ritik Dwivedi/Pilibhit
यूपी के पीलीभीत में मंडल औषधि आयुक्त के निर्देश पर चार जिलों के डीआई की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापामार कर लाखों रुपए की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद कर चार दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे है। साथ ही मेडिकल स्वामी को भी मौके पर पकड़ा है। मामला बिलसंडा थाना क्षेत्र के भीकमपुर का है.
जहां अवैध रूप से चल रहे अजय मेडिकल स्टोर पर पीलीभीत की ड्रग्स इंस्पेक्टर बबिता रानी के नेतृत्व में मंडल के चारों जिलों के डीआई की टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ी है. छापे के दौरान पकड़ी गई दवाइयों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
27 हज़ार बुजुर्गों व दिव्यांगों को बाटे जाएंगे कृतिम अंग व सहायक उपकरण, बनेगा एक और विश्व रिकॉर्ड
टीम द्वारा सभी दवाइयां सील कर दी गई साथ ही चार दवाइयों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है.
वहीं डीआई बबिता रानी ने बताया की आई.जी.आर.एस पोर्टल पर की गई शिकायत पर मंडलीय औषधि आयुक्त के निर्देश पर छापामार कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि गांवो में बडी संख्या में मेडिकल स्टोरो पर प्रतिबंधित दवाये बेची जाती है जिससे आम आदमी को बडा नुकसान होता है,,