ऐसे जाएं New Year पार्टी में, अपनाए ये मेकअप ट्रिक

न्यू ईयर हर किसी के लिए खास होता है ऐसे में इस दिन को लोग और भी ज्यादा खास बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। चाहे बच्चे हों, युवा हों या व्यस्क हों, हर कोई अपनी ऐज के लोगों के साथ पार्टी करता है या कहीं बाहर जाने का प्लान बनाता है। अगर आप इस बार नए साल के मौके पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी या कहीं बाहर जाने का प्लॉन बना रहे हैं लेकिन मेकअप और अपने लुक को लेकर नर्वस हैं तो अब आपकी इस परेशानी को हम दूर कर रहे हैं। आज हम आपको सिर से लेकर पांव तक टिप-टाप होने के खास सीक्रेट्स बता रहे हैं। यह समझ लें कि अगर आपने इस टिप्स को अपना लिया तो आप अपने फ्रेंड सर्कल में सबसे सुंदर और सबसे अलग दिखेंगी।

न्यू ईयर पार्टी में मेकअप की इस ट्रिक अपना नया लुक मिला

क्लींजिंग और टोनिंग

न्यू ईयर पार्टी के लिए मेकअप किए जाने से पहले त्वचा की क्लींजिंग और टोनिंग बेहद जरूरी है। क्लींजिंग के बाद त्वचा को नम करने के लिए एक अच्छा मॉयस्चराइजर लगाएं। त्वचा में हेल्दी ग्लो लाने के लिए अच्छी तरह मसाज करें। इसके बाद फाउंडेशन स्टिक से थोड़ा फाउंडेशन अपनी उंगलियों पर लेकर चेहरे पर थपथपाएं और ब्लेंडिंग ब्रश की मदद से इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें। फिर हेयर लाइन और चीक बोंस को सही आकार दें। ये हैं न्यू ईयर पर तैयार होने के खास टिप्स—

2018 के अंतिम दिन मजबूती के साथ बंद हुआ वॉल स्ट्रीट

लिप्स मेकअप

होंठों को आकर्षक बनाने के लिए लिप बाम या प्राइमर को बेस की तरह लगाएं। फिर कोरल लिप पेंसिल से होंठों को भरें। इसी शेड से एक शेड गहरे रंग की लिप पेंसिल से होंठों की आउटलाइन बनाएं और ब्रश से हलका ब्लेंड करें ताकि होंठ प्राकृतिक नजर आएं। अब होंठों के बीचोबीच हलका लिपग्लॉस लगाएं।

फेस का टचअप

मेकअप करने से पहले सबसे पहले ये ध्यान दें कि आपको दिन की पार्टी में जाना है या रात की। क्योंकि दोनों पार्टी का मेकअप अलग होता है। अगर आप न्यू इयर पार्टी को दिन में सेलिब्रेट कर रहे हैं तो लाइट मेकअप करके जाएं। क्योंकि दिन में काफी उजाला होता है और डार्क मेकअप आपको हंसी का पात्र बना सकता है। लेकिन अगर आपकी रात की पार्टी है तो डार्क और बोल्ड मेकअप करें।

 

पुरानी ड्रेस को दें नया लुक

अधिकतर लोग पार्टी जैसे खास मौकों पर नई ड्रेस लेना ही पसंद करते हैं। लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप नई ड्रेस में ही खूबसूरत लग सकते हैं। अगर आपका बजट नहीं है तो आप अपनी पुरानी ड्रेस को नया लुक देकर भी पार्टी में आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। अगर आपके पास पहले से कोई पार्टी वेयर ड्रेस है तो उसमें नई लैस और सितारे लगाकर, न्यू कलर करवा कर या उसके साथ कोई एक्सेसरीज पहन कर भी उसे नया लुक दे सकते हैं।

फुटवियर पर दें विशेष ध्यान

पार्टी में जाते वक्त अक्सर लोग सिर्फ अपने कपड़ों और मेकअप पर ध्यान देते हैं। वे सोचते हैं कि उनके पैरों को कौन देख रहा है। जबकि सच यह है कि आपके फुटवियर ही आपको असली पार्टी लुक देते हैं। इसलिए अगर आप अपनी न्यू इयर पार्टी में छा जाना चाहते हैं तो थोड़ा चमक-धमक वाले फुटवियर पहन कर जाएं। लड़कियों को हाई हील्स अलग ही लुक देती है।

हेयरस्टाइल रखें स्पेशल

ज्यादातर लड़कियां इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहती हैं कि आखिर उनके ऊपर कौन सा हेयरस्टाइल सूट करेगा? अगर आप भी इसी लिस्ट में शामिल हैं तो इसका समाधान ये है कि आप सबसे पहले अपने फेसकट पर ध्यान दें। अगर आपका चेहरा हेल्दी है तो आप स्टाइलिश चोटी, साइड बन और एक्सेसरीज के साथ जूड़ा बना सकती हैं। ये वेस्टर्न और इंडियन दोनों ड्रेस में कमाल के लगते हैं। वहीं, अगर आपका फेस पतला है तो आप ओपन कर्ली हेयर, टू इन वन चोटी, साइड बैक चोटी और ओपन जूड़ा कैरी कर सकती हैं।

न्‍यू ईयर पर दिल्ली पुलिस को मिला ये नया तोहफा, जिसे देख सभी को मिला सुकून…

पार्टी में सेहत से समझौता न करें

न्यू ईयर पार्टी में सेहत के साथ ब‍िल्‍कुल समझौता न करें, ज्यादा ऑयली और मसाले वाली ड‍िशेज खाने से बचें। क‍िसी चीज का स्वाद अच्‍छा लगने पर उसे अधि‍क मात्रा में न खाएं। वहीं पार्टी में स्‍नैक व बेवरेज जैसे हल्‍के आइटम बेहतर होंगे।

LIVE TV