मृतक बीजेपी नेता आदित्य तिवारी के घर पहुंचे कानून मंत्री, जानें पूरा मामला

बस्तीः कानून मंत्री बृजेश पाठक  मृतक बीजेपी नेता आदित्य तिवारी उर्फ कबीर तिवारी के घर पहुंचे ,कबीर तिवारी के पिता से सवेंदना ब्यक्त की । कबीर तिवारी के पिता ने उच्च स्तरीय निष्पछ जांच कराने की मांग बस्ती पुलिस के जाच से नही संतुस्ट है मृतक के पिता। बृजेश पाठक ने दिया भरोशा आवश्यक सभी दोषियों पर होगी कार्यवाहयी ।

पुलिस जल्द करे चार्जशीट फ़ास्ट ट्रैक में मुकदमे को लेजाकर जल्द आरोपियों को दिलाई जाएगी सजा वही बस्ती के बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने एस पी बस्ती के खिलाफ हत्या के साजिश का मुकदमा दर्ज करने की मांग। और कहां की मृतक आदित्य तिवारी उर्फ कबीर तिवारी के ऊपर करीब 15 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं इन मुकदमों का हम खुलासा करेंगे जो पुलिस बता रही है कि कभी तिवारी अपराधी था।

उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक घर पहुच कर उनके परिजनों से सम्बेदना व्यक्त किया और उनके परिवार के भरोषा दिया कहा अपराधी कितना पहुँच वाला हो कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाएगा मामले में पुलिस को कहा गया है जल्द से जल्द चार्ज शीट फ़ाइल करे और न्यायिक बिभाग से बात करके इसे फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएगा और जल्द जल्द फैसला करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी वही कबीर तिवारी के पिता रामबचन तिवारी ने कानून मंत्री से मांग किया है कि बस्ती पुलिस पर न्याय की उम्मीद नही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच किया जाए।

बड़ा खुलासाः हत्या कर ट्रक लूटने वाले 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस कानून मंत्री भरोशा दिया है इसकी बात की जाएगी और इसमें निष्पक्ष जाच होगी वही बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी एस पी के भूमिका पर सवाल खड़ा किया कि इसमें एस पी की भूमिका संदिगध है इनके ऊपर हत्या की साजिश रचने की मुकदमा ( 120 ) बी के तहद मुकदमा दर्ज किया जाए।

LIVE TV