इन दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मूसलाधार बारिशदेहरादून: मौसम विभाग की मानें तो राज्य में मौसम के तेवर और तल्ख होने जा रहे हैं। चेतावनी जारी की गई है कि अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। शासन ने इस चेतावनी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि ‘पंजाब से लेकर बंगाल की खाड़ी तक द्रोणी (लो प्रेशर लाइन) बनी है। लगभग एक किमी की ऊंचाई तक द्रोणी के चलते नमी भी खूब आ रही है। यही नहीं, उत्तराखंड से पश्चिमी विक्षोभ भी गुजर रहा है। ऐसे में इन दोनों सिस्टमों के मेल से राज्य में मूसलाधार बारिश की संभावना बनी है।

मूसलाधार बारिश की चपेट में ये जिले-

उन्होंने बताया कि कल सूबे में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यही नहीं कल सुबह से अगले 48 घंटों में उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। उन्होंने कहा कि मौसम के इस रुख को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है।

उधर, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है। इसमें मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए विशेष सतर्कता और जरूरी ऐहतियात बरतने को कहा गया है।

LIVE TV