इन थियेटर्स में मूवी देखने के लिए मरते हैं लोग

नई दिल्ली : दुनिया में फिल्मों के शौकीन लोगों की कमी नहीं है जैसे ही थिएटर में कोई नई फिल्म आने वाली होती है लोग उसके लिए पहले से ही टिकेट बुक करा लेते हैं. कुछ लोग आराम से लेट कर फिल्म देखना पसंद करते हैं उन्हें लगता है कि वो लेट कर आराम से फिल्म देखकर ज्यादा एन्जॉय करेंगे. आमतौर पर लोग अपने घर पर बैठकर ही फिल्म का मजा लेते है.

इसलिए लोगों के आराम को ध्यान में रखकर दुनिया में कुछ ऐसे थिएटर बनाए गए हैं जहां जाकर कर आप मूवी तो एन्जॉय करेगें ही साथ आप कुछ ऐसा अनुभव करेगें जिनके बारें में आपने सिर्फ कल्पना की होगी.फिल्म अच्छी हो या नहीं लेकिन इन थिएटर में जाकर आपका अनुभव बेहतरीन होगा. एक बार यहां जाने के बाद आप खुद को दोबारा जानें से नहीं रोक पाएगें.

हॉट ट्यूब सिनेमा, लंदन

फिल्मों के शौकीन इस थिएटर में गर्म पानी से भरे ट्यूब में बैठकर मूवी का देखने के आनंद उठा सकते है। यहां आपको मूवी देखने के साथ-साथ नाचने और गाने की पूरी आजादी मिलेगी।

इलेक्ट्रिक सिनेमा, नॉटिंग हिल, लंदन

फिल्मों के शौकीन

 

यह सिनेमा घर इंग्लैंड के सबसे पुराने सिनेमा में से एक है। लोगों के बीच यह सिनेमा काफी फैशनेबल रूप में मशहूर है।

सिनेमा सुरलियाउ थिएटर, पेरिस

फिल्मों के शौकीन

इस थिएटर के अंदर आप नाव के आकार के बॉक्स में बैठकर मूवी का मजा ले सकते हैं। इस थिएटर में बैठने का अरेंजमेंट अलग-अलग मूवी के दौरान बदलता रहता है।

ओलिंपिया थिएटर, ग्रीस

फिल्मों के शौकीन

आपको जान कर हैरानी होगी कि इस थिएटर में दर्शकों को आलिशान बिस्तर पर लेट कर फिल्में देखने का मौका मिलता है. इसके इलावा इसकी हर बिस्तरनुमा सीट पर दो लोग लेट कर फिल्म देख सकते हैं. सबसे पहले 1910 में ओलिंपिया थिएटर का डिजाइन आर्किटेक्ट स्टैवरोस क्रिस्टिडिस ने किया था.

साई-फाई डाइन-इन थिएटर, ओरलैंडो, अमेरिका

फिल्मों के शौकीन

इस सिनेमा घर में आप मूवी के साथ-साथ आप पिकनिक का भी एहसास ले सकते है। यहां क्लासिक कार के आकार के टेबल बनाए गए है। इसी के साथ ऊपर आकाश में आपको तारों के दिखने का एहसास मिलेगा।

 

LIVE TV